पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने के लिए भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

कटिहार। पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने की मांग को लेकर भाकपा माले और ने प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत तथा नगर पंचायत स्थित रघुनाथपुर में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 09:53 PM (IST)
पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने के 
लिए भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने के लिए भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

कटिहार। पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने की मांग को लेकर भाकपा माले और ने प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत तथा नगर पंचायत स्थित रघुनाथपुर में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में कई स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद प्रतिनिधियों का सभी अधिकार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार की नीति की आलोचना करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने की मांग। शिवानंदपुर पंचायत भवन में हरनारोई पंचायत के मुखिया मु. कलाम और शिवानंदपुर पंचायत के मुखिया नियाज अहमद अंसारी ने संयुक्त रुप से प्रदर्शन का नेतृत्व किया। वहीं रघुनाथपुर में प्रदर्शन का नेतृत्व सोनू यादव और शिवकुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। विधायक महबूब आलम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। 15 जून को कार्यकाल पूरा होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों की शक्ति प्रखंड स्तरीय पदाधिाकरियों को सौंपने का निर्णय सरकार ने लिया है। सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के साथ ही विधानसभा में भी यह मामला उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के हाथ पंचायती राज का जिम्मा सौंपने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा। आमलोगों को अपना काम करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि सरकार को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर काजी शाहबाजा, मु. नजीर, अब्दुल रऊफ, मु. रजीउद्दीन, मु. मोटू, मुखिया प्रतिनिधि मु. शहाबुद्दीन, अशरफुल हक, पंचायत समिति सदस्य मु. शाहिद, उदय यादव, मु. मंसूर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी