अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कटिहार। प्रखंड के जितवारपुर और मल्लाह टोली नौरंगा के ग्रामीणों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:53 PM (IST)
अनियमित बिजली आपूर्ति को 
लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कटिहार। प्रखंड के जितवारपुर और मल्लाह टोली नौरंगा के ग्रामीणों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में गांव के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। साथ ही अनुमंडल प्रशासन से 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे ग्रामीण एकता विकास मंच के संयोजक सह राजद नेता सुरेश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की जनता विभिन्न प्रकार की परेशानियों और पीड़ा से कराह रही है। उमस भरी गर्मी और अंधेरी रात में लोगों के लिए जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से बिजली आंख मिचौनी खेलती है। साथ ही रात्रि के समय बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। घर, मोहल्ले के चारों तरफ के गड्ढे, पोखर, नाले इत्यादि जल से भरे रहने के कारण अंधकार में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव, जंतु का भी भय लगा रहता है। इधर विभागीय अधिकारी इस समस्या की सुधि लेने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर मु. मकसूद आलम, मु. असलम, मु. कबीर, मु. कबीर, मु. कालू, टुकिया खातून, समीया खातून, रहिमन खातून, सबिया खातून, दिलजली खातून आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी