जल्द ग्राम रक्षा दल को नियमित करने की दिशा में पहल करेगी सरकारी

कटिहार। बिहार प्रदेश ग्राम रक्षा दल संघ के तत्वावधान में कोटा के राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:22 PM (IST)
जल्द ग्राम रक्षा दल को नियमित करने 
की दिशा में पहल करेगी सरकारी
जल्द ग्राम रक्षा दल को नियमित करने की दिशा में पहल करेगी सरकारी

कटिहार। बिहार प्रदेश ग्राम रक्षा दल संघ के तत्वावधान में कोटा के राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी में नौ दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड के सभी पंचायत के ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मूलभूत गतिविधि, समाज में दलपति की जिम्मेदारी एवं कार्यकलाप से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में अताउर रहमान, कुमारी अलका, अंकित राजपूत थे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विकास कुमार मंडल, विनोद रविदास, अशफाक आलम ,पिटू मंडल, अनिल रजक, विनोद दास द्वारा अपेक्षित सहयोग भी किया गया। प्रशिक्षण उपरांत क्षेत्रीय अधिकारी मु रफीक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी दलपतियों को आश्वस्त किया कि संघ की 11 सूत्री मांग सरकार को देते हुए जल्द ही नियमित करने की दिशा में पहल की जाएगी। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित टाइगर मशीन खान ने कहा यदि सरकार जल्द ही ग्राम रक्षा दल को नियमित करने की दिशा में समुचित पहल करती है तो रात्रि प्रहरी, दहेज प्रथा, शराबबंदी एवं जल जीवन हरियाली अभियान में ग्राम रक्षा दल के सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी