बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर कौशल रथ को किया रवाना

कटिहार। शुक्रवार को जीविका फलका के तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:19 PM (IST)
बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर 
कौशल रथ को किया रवाना
बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर कौशल रथ को किया रवाना

कटिहार। शुक्रवार को जीविका फलका के तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत कौशल पंजीयन शिविर हेतु कौशल रथ को बीडीओ रेखा कुमारी एवं जीविका के बीपीएम प्रीति कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रखंड परिसर से रवाना किया गया। यह रथ अगले तीन दिनों तक प्रखंड क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए भ्रमण करेगा। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ श्रीमती कुमारी ने कहा कि जीविका की ओर से ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाना एक सुनहरा अवसर है जो बहुत ही सराहनीय कदम है। इसको लेकर प्रखंड प्रबंधक प्रीति कुमारी के साथ-साथ अन्य कर्मियों को भी धन्यवाद दिया। बीपीएम सुश्री कुमारी ने बताया कि डीडीयू- जीकेवाई ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहल में से एक है। केंद्र की इस योजना का उद्देश्य गरीब ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा स्किल देने के बाद निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर के वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आबादी की गरीबी में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि कौशल पंजीयन शिविर आठ मार्च को बरेटा पंचायत सरकार भवन, नौ मार्च को भरसिया मनरेगा भवन तथा 10 मार्च को फलका जीविका कार्यालय में सुबह 11 बजे से सांध्य चार बजे तक आयोजित होगी। इस मौके पर नंदन कुमार, चंदन कुमार, सुजीत कुमार, राजेश कुमार, लता कुमारी, रीता देवी, स्मृता कुमारी सहित सभी जीविका कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी