निबंधित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के हक से रखा जा रहा है वंचित

कटिहार। शहर के टाउन हॉल में निर्माण कामगार फेडरेशन बिहार एटक के जिला ईकाई का सम्मेलन हुआ जिसकी अध्यक्षता मु. मुशा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 09:59 PM (IST)
निबंधित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा 
के हक से रखा जा रहा है वंचित
निबंधित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के हक से रखा जा रहा है वंचित

कटिहार। शहर के टाउन हॉल में निर्माण कामगार फेडरेशन बिहार एटक के जिला ईकाई का सम्मेलन हुआ जिसकी अध्यक्षता मु. मुशा ने की।

सम्मेलन का उद्घाटन नारायण पूर्वे, ऑल इंडिया कंफेडरेशन ऑफ बीलिग एंड कंस्ट्रशन वर्कर्स एटक ने दीप प्रज्वलित कर किया। नारायण पूर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि निर्माण मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा हेतु पेंशन, पारिवारिक पेंशन, विकलांगता पेंशन, मातृत्व लाभ, इलाज, दवा, आवास, दुर्घटना मुआवजा, शिक्षा और शादी अनुदान आदि के लिए राज्यस्तरीय कल्याण बोर्ड गठित हैं।

बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 22 हजार करोड़ से अधिक धनराशि जमा हैं। इसके बावजूद निबंधित श्रमिकों को अपने सामाजिक सुरक्षा के हक से वंचित रखा जा रहा हैं। बोर्ड में पंजीयन ओर नवीनीकरण प्रक्रिया पारदर्शी नहीं हैं और अवैध वसूली का बाजार गर्म हैं। अपने हक में श्रमिकों को अनवरत आंदोलन करना होगा। वहीं जिला संयोजक मु. मुशा ने कहा कि श्रम कार्यालय के मनमानेपन और श्रमिकों को अधिकार दिलाने के लिए यूनियन सक्रियता बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि आपसी विचार विमर्श के उपरांत 23 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर मु. तबरेज आलम, उपाध्यक्ष राम मुर्मू, महासचिव मु. मुशा, सचिव अर्जुन दास, संयुक्त सचिव सुलोचना देवी, गोपाल पासवान, कोषाध्यक्ष हीरालाल कुमार रविदास चुने गए। इस मौके पर उज्ज्वल कुमार पंडित, गोपाल पासवान, अंर्जुन केवट, सुलोचना देवी, उर्मीला देवी, पूजा कुमारी, रवि कुमार, हासिम अंसारी, मेहराज आलम, सोनू रजक, रविद्र यादव, चंदा देवी आदि लोग मौजूद थे।

-------------------------------------------------

प्रमंडलीय स्तर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, कटिहार : अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के पूर्णिया प्रमंडलीय स्तर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन टाउन हॉल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता निर्माण कामगार फेडरेशन के जिला महासचिव मु. मुशा ने की। प्रशिक्षण शिविर में किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के आशा कर्मी, मध्यान भोजन कर्मी, रसोईया, रेलवे पल्लेदार, मनरेगा मजदूर के साथ-साथ यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वही प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए बिहार एटक के सचिव नारायण पूर्वे ने कहा कि आज के दिन अर्थात तीन अक्टूबर 1945 में द्धितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद स्थायी शांति, भाईचारा और सामाजिक प्रगति के लिए व‌र्ल्ड ट्रेड यूनियन फेडरेशन का गठन हुआ। एटक ने इस विश्व संगठन की स्थापना करने में अग्रणी भूमिका निभाई। संगठन हर मानव को पेंशन, आवास, निशुल्क चिकित्सा, शिक्षा सुविधा मुहैया कराने हेतु संघर्ष कर रहा हैं। वहीं जिला भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के संचिव विनोदानंद शाह ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का आह्रावन किया। प्रशिक्षण शिविर के संयोजक मु. मुशा ने कहा कि स्वास्थ विभाग और शिक्षा विभाग द्धारा आशा कर्मी और विद्यालय रसोईया के अल्प भुगतान से अवैध वसूली की जाती हैं। इसके लिए एटक के बैनर तले आंदोलन लगातार किया जायेगा। आंदोलन के लिए संगठन को मजबूत करेंगे। वही शिविर का मंच संचालन जिला अध्यक्ष तवरेज आलम ने किया।

chat bot
आपका साथी