प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की गई राम-जानकी की मूर्ति

कटिहार। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया के ठाकुर बाबा मंदिर में राम-जानकी एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं को प्राण प्रतिष्ठा देने के लिए 108 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। जो बौचाहा नदी से जल भरने के पश्चात चौधरी चकला होते हुए सरस्वती मंदिर के प्रमुख द्वार से मलहरिया कबीर मठ के रास्ते से गुजरते हुए शिवमंदिर टोला से पुरानी कृष्ण मंदिर के ग्राम भरेली में प्रवेश किया। कलश यात्रा को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन की ओर से चौक-चौराहे पर पानीा-शरबत की व्यवस्था की गई थी। पुन यह कलश यात्रा सार्वजनिक राम जनकी शिव मंदिर भरैली से होते हुए पंचायत भवन मलहरिया के प्रांगण में स्थापित ठाकुर मंदिर में प्रवेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:49 PM (IST)
प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित 
की गई राम-जानकी की मूर्ति
प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की गई राम-जानकी की मूर्ति

कटिहार। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया के ठाकुर बाबा मंदिर में राम-जानकी एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं को प्राण प्रतिष्ठा देने के लिए 108 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। जो बौचाहा नदी से जल भरने के पश्चात चौधरी चकला होते हुए सरस्वती मंदिर के प्रमुख द्वार से मलहरिया कबीर मठ के रास्ते से गुजरते हुए शिवमंदिर टोला से पुरानी कृष्ण मंदिर के ग्राम भरेली में प्रवेश किया। कलश यात्रा को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन की ओर से चौक-चौराहे पर पानीा-शरबत की व्यवस्था की गई थी। पुन: यह कलश यात्रा सार्वजनिक राम जनकी शिव मंदिर भरैली से होते हुए पंचायत भवन मलहरिया के प्रांगण में स्थापित ठाकुर मंदिर में प्रवेश किया। जहां दिलीप पंडित ने विधि विधान व धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा देकर ठाकुर बाबा के मंदिर में स्थापित किया। मंदिर निर्माण कमिटि के अध्यक्ष डा. ब्रह्मानंद सिंह, सचिव खगेश कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष महेंन्द मंडल, कार्य समिति सदस्य अवधेश कुमार मंडल, दिनेश मंडल, भोला प्रसाद मंडल, निवेदिता कुमारी, उपेंद्र मिस्त्री, हरि प्रसाद मंडल, कृष्णदेव मंडल, चंदन रविदास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी