पांच वर्षो से अधूरा पड़ा है बालिका छात्रावास, बन चुका है तबेला

कटिहार। फलका प्रखंड अंतर्गत पोठिया बाजार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए बनने व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:08 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:25 AM (IST)
पांच वर्षो से अधूरा पड़ा है बालिका छात्रावास, बन चुका है तबेला
पांच वर्षो से अधूरा पड़ा है बालिका छात्रावास, बन चुका है तबेला

कटिहार। फलका प्रखंड अंतर्गत पोठिया बाजार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए बनने वाला छात्रावास शिलान्यास के पांच वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। लेकिन किसी स्तर से इसकी सुध नहीं ली जा रही है। फिलहाल अ‌र्द्धनिर्मित छात्रावास पशुओं का तबेला बनकर रह गया है। गौरतलब हो कि पांच वर्ष पूर्व इस छात्रावास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जबकि निर्माण कार्य से संबंधित कोई सूचना पट भी निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है। छात्रावास के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निर्माणाधीन छात्रवास के कमरों व बरामदे पर लोगों द्वारा जलावन, मवेशियों का चारा व मवेशियों को रखने का काम किया जा रहा है। लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस छात्रावास को पूर्ण कराने को लेकर विभागीय स्तर पर भी सक्रियता नहीं बरती जा रही है। यह छात्रावास बासमती हरि मंडल उच्च विद्यालय पोठिया के अधीन में है। निर्माणाधीन छात्रावास को लेकर मुखिया अखिलेश यादव, समिति सदस्य प्रदीप प्रभा, नरेश केसरी, रंजीत कुमार सुखाडी, प्रकाश गुप्ता, पूर्व मुखिया हृदय नारायण यादव, प्रदीप केसरी, पुरुषोत्तम पोद्दार, बिट्टू बोस, गौरभ भगत, संजीव कुमार भोलू सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसकी जांच कर निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने बताया कि इस छात्रावास की समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है। क्या कहते हैं पदाधिकारी : इस संबंध में बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि इस छात्रावास के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर इसको उपयोग में लाने के लिए शिक्षा विभाग व वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी