सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, काम ठप

कटिहार। बरारी प्रखंड अंतर्गत काबर चौक से जगदीशपुर जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार में सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:34 AM (IST)
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, काम ठप
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, काम ठप

कटिहार। बरारी प्रखंड अंतर्गत काबर चौक से जगदीशपुर जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार में संवेदक द्वारा अनियमिता बरतने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों के विरोध पर संवेदक ने बीच में ही काम रोक दिया। कलवर्ट निर्माण को ले सड़क कटिग कर मिट्टी भरकर छोड़ देने से मंगलवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक पर सवार आधा दर्जन लोगों को मामूली चोट आयी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा प्राक्कलन संबंधी किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया है। काबर से जगदीशपुर सड़क के साथ बलुआ सिरक्कट्टा पथ में भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीण राजेश सिंह,महेश सिंह, रतीश सिंह ,विपिन सिंह,मनोज सिंह ,राजीव चंदन आदि ने बताया कि कलवर्ट निर्मण में बिना पाईप बिछाए ही ढ़लाई कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अभियंता द्वारा भी इकसी मानिटरिग नहीं की जा रही है। इस संबंध में कनीय अभियंता फागो मंडल ने कहा कि अनियमितता संबंधी शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने किया ओपी का घेराव

कटिहार। व्यापारी के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने के मामले में नामजद केस दर्ज होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को कचना ओपी का घेराव किया। आक्रोशि लोगों ने पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। ओपी अध्यक्ष द्वारा गिरफ्तारी शीघ्र कर लेने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। बताते चलें कि लोहा, सीमेंट के कारोबारी मु. अयूब के साथ गुआगांव पुल के समीप मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में पीड़ित के चाचा ने मु. मंजारूल, मु. सोहेल, नेपालु सहित अन्य के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ओपी अध्यक्ष मु. जावेद ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी