विद्युत आपूर्ति में कटौती से त्राहिमाम की स्थिति

कटिहार। सालमारी-किशनगंज के बीच 132 केवी हाई टेंशन विद्युत आपूर्ति तार के टावर मरम्मत क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:51 PM (IST)
विद्युत आपूर्ति में कटौती 
से त्राहिमाम की स्थिति
विद्युत आपूर्ति में कटौती से त्राहिमाम की स्थिति

कटिहार। सालमारी-किशनगंज के बीच 132 केवी हाई टेंशन विद्युत आपूर्ति तार के टावर मरम्मत कार्य के चलते क्षेत्र में भारी बिजली कटौती जारी है। इस कारण बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। इस कार्य मे एक सप्ताह से ज्यादा का समय लगने की संभावना है और तब तक कम आपूर्ति की समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा।

इधर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती से लोग काफी परेशान है। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की इस किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से बिजली आधारित व्यवसाय पर भी असर पड़ सकता है। दूध, मिठाई व फोटोस्टेट आदि के दुकानदारों की बेचैनी बढ़ गई है। एक वर्ष पूर्व भी इसी तरह की तकनीकी परेशानी के कारण दो सप्ताह से ज्यादा लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था। बता दें कि गत वर्ष बाढ़ के कारण उक्त टावर क्षतिग्रस्त हो गया था। उस स्थिति में सोनैली के रास्ते आपूर्ति की कोशिश की गई थी, लेकिन बड़ी आबादी के कारण वैकल्पिक व्यवस्था से समुचित आपूर्ति संभव नहीं हो पाया था।

chat bot
आपका साथी