हादसे की सबब बन सकता है ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार

कटिहार। सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में हाई टेंशन विद्युत बांसबाड़ी होकर गुजारी गई ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:50 PM (IST)
हादसे की सबब बन सकता है 
ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार
हादसे की सबब बन सकता है ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार

कटिहार। सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में हाई टेंशन विद्युत बांसबाड़ी होकर गुजारी गई है। बांस के उच्च धारा प्रवाहित तार से टकराने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। विद्युत तार टूटकर खेतों में गिरने से कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। सदर प्रखंड के नागा टोला से सरदाही होते हुए पोखरिया, केलाबाडी, तेंगाबाडी, लग्गन टोला, कुर्मी टोला, भत्तु टोला संथाली टोला आदि कई गांवों में बांसबाड़ी एवं खेतों के ऊपर से नंगा बिजली तार गंजारा गया है। अधिकांश स्थानों पर तार जर्जर हालत में नीचे लटक गया है। विभागीय अधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराए जाने के बाद भी जर्जर तारों की मरम्मत नहीं की गई है। आवश्यकता होने पर ग्रामीण अपने जान को जोखिम में डालकर बांसबाड़ी से बांस काटने का काम करते हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बांसबाड़ी होकर गुजारे गए तारों को हटाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी