प्रतिमा विसर्जन के साथ चैती काली पूजा का हुआ समापन

कटिहार। सेमापुर ओपी क्षेत्र के सकरैली के मिलिक टोला में चैती काली पूजा का समापन शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:02 PM (IST)
प्रतिमा विसर्जन के साथ चैती काली पूजा का हुआ समापन
प्रतिमा विसर्जन के साथ चैती काली पूजा का हुआ समापन

कटिहार। सेमापुर ओपी क्षेत्र के सकरैली के मिलिक टोला में चैती काली पूजा का समापन शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। कोविड गाइडलाइन के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस मंदिर की ख्याति मनोकामना पूर्ण मंदिर के रुप में हैं। मनोकामनाएं पूर्ण होने पर मां को मां की ही प्रतिमा चढ़ाई जाती है। इस बार भी मां की भव्य प्रतिमा के साथ मां की छोटी छोटी प्रतिमा बनाई गई थी। चैत मास में मां काली की प्रतिमा स्थापना को लेकर गांव के बुजुर्ग राजेन्द्र साह बताते है कि चैत मास में गांव में आपरुपी आग जाती थी। इससे पूरा गांव जल जाता था। तब मां काली ने स्वप्न में आकर यहां अपनी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करने की नसीहत दी थी। तब से यहां मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। मां के आर्शीवाद से अब गांव में कभी आग नहीं लगती है। मंदिर कमेटी के मोहन साह, रंजीत मंडल, फेकन ऋषि, प्रमोद मंडल, रणविजय मंडल आदि ने बताया कि दो दिवसीय इस पूजा में नाच गान के साथ अष्टजाम का आयोजन होता था। इस बार कोरोना के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। सादगी के साथ मां की पूजा-अर्चना की गई।

chat bot
आपका साथी