आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी निलंबित, सात के वेतन पर रोक

कटिहार। पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में कांडो के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को ऑन स्पॉट छह निलंबित कर दिया। वही सात पुलिस पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:28 PM (IST)
आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी
निलंबित, सात के वेतन पर रोक
आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी निलंबित, सात के वेतन पर रोक

कटिहार। पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में कांडो के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को ऑन स्पॉट छह निलंबित कर दिया। वही सात पुलिस पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया।

एसपी ने बताया कि बैठक में लंबित कांडो की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कांडो के निष्पादन में रूचि नहीं ली जा रही है। इसके कारण लंबित कांडो की संख्या में वृद्धि हो रही है। कांडो के निष्पादन में कोताही बरतने पर पोठिया ओपी के अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद, नगर थाना के अवर निरीक्षक मनोज भारती व दीप नारायण यादव, फलका थाना के सअनि रोहित पासवान, कदवा थाना के सअनि शशि कुमार तथा पोठिया ओपी के सअनि मन्ना झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वही पुलिस केन्द्र के अवर निरीक्षक महताब आलम, मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, नगर थाना के अवर निरीक्षक रूपेश रंजन कदवा थाना के अवर निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, मनसाही थाना के सअनि विजय कुमार राम, कदवा थाना के सअनि इंदू भूषण कुमार, परमहंस यादव व उमेश चंद्र पांडे का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका गया है। निलंबित पुलिस पदाधिकारियो से एसपी ने स्पष्टीकरण भी पूछा है। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा के साथ ही अपराधिक घटनाओं में गिरफ्तारी की समीक्षा की गई। इस मौके पर कटिहार, मनिहारी, बारसाई के एसडीपीओ सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी