कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने पुलिस की बढ़ाई मुश्किलें

कटिहार। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने पुलिस महकमे के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी है। कोरोना स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 10:31 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों 
ने पुलिस की बढ़ाई मुश्किलें
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने पुलिस की बढ़ाई मुश्किलें

कटिहार। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने पुलिस महकमे के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हिरासत में लिए गए आरोपित को न्यायालय में उपस्थापित कराने के लिए कोरोना टेस्ट को अनिवार्य किया गया है। पॉजिटव पाए जाने की स्थिति में तत्काल आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भी नहीं भेजा सकता है। निगेटिव रिपोर्ट आने पर नए बंदी को 14 दिनों के लिए पूर्णिया में बनाए गए कोविड जेल में क्वारंटाइन अवधि के बाद मंडल कारा में लाए जाने का निर्देश है। संक्रमण के प्रसार का असर पुलिस की छापामारी अभियान पर भी हो रहा है। हाल ही में इसी तरह का एक मामला सामने आया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस कारण उसे न तो जेल और न ही क्वारंटाइन के लिए कोविड जेल भेजा गया। हलांकि आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली। बाद में उसे पूर्णिया कोविड जेल भेजा गया। आरोपित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर निगेटिव होने तक उसे देखरेख की जवाबदेही पुलिस पर ही होती है। वहीं संक्रमण के भय से भी पुलिस को कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट इलाके में छापामारी करने में संक्रमण का भय बना रहता है। हालांकि पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव के उपाय तथा आरोपित के पॉजिटिव पाए जाने पर जिले में बनाए गए पांच कोविड सेंटर में रखे जाने का निर्णय लिया गया है। एसपी ने बताया कि कोई वारंटी पॉजिटिव पाया गया तो न्यायालय में उपस्थापन के बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, रेडियंट हॉस्पीटल, महर्षि मेंही होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर में रखा जाएगा। कोविड सेंटर में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर विभागीय स्तर से मुहैया कराया जाएगा।

2000 मास्क व सौ पीपीई किट की हुई खरीद

पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विभागीय स्तर से 2000 मास्क व सौ पीपीई किट की खरीद की गई है। नगर थाना, मुफस्सिल थाना, अनुमंडलीय मुख्यालय में स्थित थाना को तत्काल पीपीई किट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर भी मुहैया कराया जाएगा। आवश्यकता अनुरूप मास्क व पीपीई किट की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी