कई थानों में जांच के नाम पर लंबित हैं 1960 मामले

कटिहार। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इसके त्वरित निष्पादन का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 12:24 AM (IST)
कई थानों में जांच के नाम  पर लंबित हैं 1960 मामले
कई थानों में जांच के नाम पर लंबित हैं 1960 मामले

कटिहार। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इसके त्वरित निष्पादन का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को दिया। एसपी ने कहा कि विभिन्न थानों में 1960 मामले अनुसंधान में लंबित हैं। पंचायत चुनाव को लेकर 169 के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव अब तक समर्पित किया गया है। माह अगस्त में प्रतिवेदित महत्वपूर्ण हत्या, डकैती और लूट के कांडो की एसपी ने समीक्षा की। अगस्त माह में कुल पांच हत्या के कांड प्रतिवेदित हुए हैं। हत्या के पूर्व के लंबित कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश एसपी ने दिया। साथ हीं थानों में लंबित वारंट कुर्की के निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को सख्त हिदायत दी गई। पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए शराबबंदी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। खासकर बंगाल के सीमावर्ती बलरामपुर थाना, आबादपुर थाना,आजमनगर थाना, रोशनी ओपी और अमदबाद थाना को सतर्क रहने को कहा गया। लंबित विशेष प्रतिवेदित एवं अविशेष प्रतिवेदित कांडो की स्थिति की समीक्षा भी की गई। अगस्त माह में नगर थाना, सहायक थाना, कोढ़ा थाना, मुफस्सिल थाना और मनिहारी थाना में सबसे अधिक लंबित कांडो का निष्पादन किया गया है। लंबित। कांड के निष्पादन में शिथिलता बरतने को लेकर आजमनगर एवं बलिया बेलोन थानाध्यक्ष को फटकार लगाई गई। अपराध नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। पिछले माह कुल 117 नए नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए गए।। तथा कुल 15 नए अपराधियों के विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव लिया गया है।पंचायत चुनाव को देखते हुए अब तक कुल 169 व्यक्ति के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है। जिसमें से 123 के विरुद्ध जिलाधिकारी स्तर से आदेश निर्गत हो गया है। विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी चेहल्लुम पर्व को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। पंचायत चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विधि व्यवस्था संधारण के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी