बैठक में पीएम कृषि सिचाई योजना की दी गई जानकारी

कटिहार। जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला उद्यान विभाग के तत्वावधान में आवश्यक बैठक हुइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:00 PM (IST)
बैठक में पीएम कृषि सिचाई 
योजना की दी गई जानकारी
बैठक में पीएम कृषि सिचाई योजना की दी गई जानकारी

कटिहार। जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला उद्यान विभाग के तत्वावधान में आवश्यक बैठक हुई। इसमें सिचाई से संबंधित योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डा राहुल कुमार ने किया। बैठक मे जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह,आत्मा के उपनिदेशक एस के झा, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सहित प्रखंड एफआइसी अध्यक्ष और कई किसान मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि पीएम कृषि योजना अन्तर्गत चार प्रकार की सिचाई योजना चलाई रही है। इसमें ड्रीप, मिनी स्प्रिंकलर,पोर्टेबुल स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबुल रेनगन अहम है। इस योजना से लाभान्वित किसानों को नब्बे प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इससे सिचाई व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। किसानों को इसका लाभ लेने को प्रेरित किया गया।

chat bot
आपका साथी