सीएस ने किया प्राणपुर सीएचसी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

कटिहार। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर का सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडे ने औच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:13 PM (IST)
सीएस ने किया प्राणपुर सीएचसी 
का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
सीएस ने किया प्राणपुर सीएचसी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

कटिहार। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर का सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेवापुस्तिका, स्वास्थ्यकर्मी वेतन पंजी, दवाई, साफ-सफाई, लेबर रूम, स्त्री व पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, आउट डोर, पैथोलॉजी सेंटर, प्रतिरक्षण केंद्र आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुपोषण केंद्र को ठीक करने व लेबर रूम की साफ सफाई का विशेष निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में कुछ कमियां पाई गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनंदन कुमार को शीध्र सुधार का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण में ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिनंदन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह, बीसीएम प्रमोद कुमार, शम्स आलम फारुकी, केयर इंडिया की निकिता मंडल, डा. पीयूष, कुमार, पीरामल फाउंडेशन के सरताज आलम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी