समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

कटिहार। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर सदर अस्पताल के सभागार में समारोह का आयोजन किय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:04 AM (IST)
समारोहपूर्वक मनाया गया 
विश्व फार्मासिस्ट दिवस
समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

कटिहार। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर सदर अस्पताल के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता फार्मासिस्ट संघ के संयोजक सुभाष चंद्र महतो ने की। समारोह में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडे, डॉ.आर सुमन, डॉ. एसएम. ठाकुर, डॉ. एके देव, डॉ. डीएन राय व ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार राशिक मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने फार्मासिस्टों के दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट का काम औषधियों की समीक्षा करना है। दवा का उपयोग, दोहरी चिकित्सा औषधि रोग, आवश्यक अनुक्रिया, औषधि उपचार की अवधि, औषधि एलर्जी व अनुक्रिया वैधानिक दुरुपयोग के बारे में लोगों को बताना है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट का दायित्व लोगो को दवा का दुष्प्रभाव से बचाने का भी है। इस मौके पर फार्मासिस्ट परमानंद शर्मा, मनोज कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार, एसपी चौधरी, संतोष कुमार सिंह, लख्खी महतो, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी