नवोदय का परीक्षा फार्म भरने का 10 प्रतिशत अधिक दिया लक्ष्य

कटिहार। जवाहर नवोदय विद्यालय की 2022 में होने वाली जांच परीक्षा के प्रचार प्रसार हेतु डीईओ देवबिद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा ब्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में डीईओ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:15 AM (IST)
नवोदय का परीक्षा फार्म भरने का  
10 प्रतिशत अधिक दिया लक्ष्य
नवोदय का परीक्षा फार्म भरने का 10 प्रतिशत अधिक दिया लक्ष्य

कटिहार। जवाहर नवोदय विद्यालय की 2022 में होने वाली जांच परीक्षा के प्रचार प्रसार हेतु, डीईओ देवबिद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा ब्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में डीईओ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड वार प्रभारी बनाए गए जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। नवोदय विद्यालय के शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था जवाहर नवोदय विद्यालय जांच परीक्षा 2022 में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को फार्म भरा जाए। ताकि ग्रामीण परिवेश के होनहार छात्र-छात्राएं चयनित होकर वर्ग छह में जवाहर नवोदय विद्यालय कटिहार में नामांकित होकर अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित कर सकें। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा प्रखंड वार के फार्म की संख्या से 10 प्रतिशत अधिक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी उपस्थित बीईओ से कहा कि बीआरसी में सभी प्रधानाध्यापक एवं नवोदय के प्रभारी की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन करते हुए आपस में समन्वय बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करें। डीईओ ने कहा कि बीआरसी की बैठक में नवोदय विद्यालय के प्रखंड वार प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्रों के प्रारूप की भी चर्चा करें। ताकि उस प्रखंड के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अभ्यार्थियों को मोटिवेट कर सकें और अधिक से अधिक उन्हें जांच परीक्षा में बैठाने का लक्ष्य प्राप्त कर सकें। किसी भी परिस्थिति में ग्रामीण परिवेश के होनहार बच्चे इस परीक्षा से वंचित ना रहे। इसका ध्यान प्रखंड स्तर पर निश्चित रूप से किया जाए। इन अभ्यर्थियों का फार्म आनलाइन मोड में भरा जाएगा। जिसकी जवाबदेही प्रखंड स्तर पर संबंधित बीईओ की होगी। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड में निर्धारित है। बैठक में सभी बीईओ के साथ नवोदय विद्यालय की तरफ से अहमदाबाद के प्रभारी मनोरंजन कुमार, आजमनगर के सतीश प्रसाद, बलरामपुर के एन श्रीवास्तव, बरारी के आरएस मिश्रा, बारसोई के डीके दिनकर, डंडखोरा के रुक्मणी कुमारी, फलका के कफीलउद्दीन , हसनगंज की मेघना मीनाक्षी, कदवा के उमेश कुमार, कटिहार के कुमारी ममता, कोढ़ा के प्रभारी आरएसपी यादव, कुर्सेला के संजय कुमार, मनिहारी के उमेश प्रसाद, मनसाही के राजेश कुमार, प्राणपुर के एस रहमान और समेली के प्रभारी सुषमा वर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी