38 लाख की लागत से होगा शाहपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी

कटिहार। स्थानीय विधायक महबूब आलम ने सोमवार को बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:05 PM (IST)
38 लाख की लागत से होगा 
शाहपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी
38 लाख की लागत से होगा शाहपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी

कटिहार। स्थानीय विधायक महबूब आलम ने सोमवार को बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य की आधारशिला रखी। कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य लगभग 38 लाख रुपए की प्राक्कलन राशि से होगा। इस मौके पर विधायक ने कहा कि कब्रिस्तान की चारदिवारी निर्माण कार्य एक सामाजिक कार्य समझ कर किया जाना चाहिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरी तरह से ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके लिए स्थानीय लोगों की सहभागिता की जरूरत है। निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि कब्रिस्तान मुस्लिम समाज में एक पाक साफ स्थल माना जाता है। इसलिए इस धार्मिक स्थल की साफ सफाई एवं इसे सुरक्षित रखना मुस्लिम समुदाय के लोगों का कर्तव्य भी है।

बता दें कि इससे पहले भी इस कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कुछ विवाद होने से कार्य बंद हो गया था। मौके पर ही विधायक ने कब्रिस्तान को एक मुख्य द्वार देने की घोषणा की। मौके पर स्थानीय जिला पार्षद निसार अहमद, प्रमुख प्रतिनिधि आ•ाद खान, मुखिया प्रतिनिधि सेबेन यादव, राजद नेता निहाल अ़ख्तर उर्फ खालिद, पंसस संजय चौधरी, तसौवर आलम, सोनू यादव, मु यासीन, शिवकुमार यादव, मु अशरफ़, अतिकुर रहमान, नसरुल हक़, मु हसनैन, मु क़य्यूम, संवेदक अभिजीत डे सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी