मोरसंडा में अपनी मांगों के लिए मुखिया ने की भूख हड़ताल

कटिहार। मोरसंडा पंचायत की विभिन्न जन समस्या सहित 24 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत के मुखिया ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:09 PM (IST)
मोरसंडा में अपनी मांगों के लिए
मुखिया ने की भूख हड़ताल
मोरसंडा में अपनी मांगों के लिए मुखिया ने की भूख हड़ताल

कटिहार। मोरसंडा पंचायत की विभिन्न जन समस्या सहित 24 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत के मुखिया गोपाल कृष्ण सोमवार को मोरसंडा चौक मुख्य चौराहे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया। उनके साथ पंचायत के कई अन्य लोग शामिल थे। मुखिया गोपाल कृष्ण ने बताया कि मोरसंडा पंचायत में कई मूलभूत समस्याएं मुंह बाए खड़ी है। लगातार प्रयास के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा। मुखिया श्री कृष्ण ने बताया कि मध्य विद्यालय मोरसंडा की जोत वाली तीन एकड़ 49 डिसमिल जमीन भू माफिया से मुक्त कराने, मध्य विद्यालय मोरसंडा के गेट से आंगनबाड़ी की उत्तर सड़क तक अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने तथा घेराबंदी, मध्य विद्यालय मोरसंडा में लाखों का घोटाला, स्कूल हाट का डाक वाला रुपया एवं स्कूल के जमीन लीज वाला रुपया का जांच कराने एवं दोषी पर कार्रवाई करने, कोरोना वैश्विक महामारी में सरकार द्वारा विद्यालय में दी जाने वाली खाद्यान्न, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि का लाभ शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को देने, उच्च मध्य विद्यालय मोरसंडा के प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्कर खरीद आदि विकास योजनाओं में भारी अनियमितता की जांच कराने,मोरसंडा पंचायत के बीचो-बीच बरंडी नदी गुजरने के कारण पंचायत के खड़खड़िया घाट, मदरसा, इमली घाट टोला, मोरसंडा मुसहरी घाट टोला, कमला घाट पर पीचिग कर कटाव से रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर वे भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मुखिया द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की सूचना पर मौके पर पहुंची बीडीओ रेखा कुमारी व थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, सीआई आरिफ हुसैन सदलबल के साथ पहुंचकर भूख हड़ताल समाप्त कराया। फरवरी तक स्थानीय स्तर के मांगों पूरा करने के आश्वासन के बाद शाम चार बजे छह घंटे बाद बीडीओ ने रसगुल्ला खिलाकर मुखिया का भूख हड़ताल समाप्त करा दिया। मुखिया श्री कृष्ण ने कहा कि ़फरवरी तक मांग पूरा नहीं होने पर पुन: एक मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी