पीएम का देशवासियों को बड़ा तोहफा: विधायक

कटिहार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन होने को सदर विधायक तारकिशोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:51 PM (IST)
पीएम का देशवासियों को बड़ा तोहफा: विधायक
पीएम का देशवासियों को बड़ा तोहफा: विधायक

कटिहार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन होने को सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने पीएम का देशवासियों के लिए बड़ा तोहफा करार दिया है। साथ ही इसे प्रधानमंत्री का देशवासियों के लिए नीति के प्रति निष्ठा भी बताया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर केवल आध्यात्मिक ही नहीं देश के लिए बड़ा सांस्कृतिक केन्द्र भी बनेगा। श्रीराम मंदिर शाश्वत आस्था एवं करोड़ों सनातनियों के लिए शक्तिपुंज का केन्द्र होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम राम किसी धर्म विशेष के प्रतीक न होकर राष्टनायक के रुप में घर-घर व जन-जन के दिलों में वास करते हैं।

------------------------

ऐतिहासिक क्षण, घर-घर में रहा उत्सव: विधान पार्षद

फोटो- 05 केएटी- 35

कटिहार: अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमिपूजन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि यह पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण था। देश में नई इतिहास की नींव रखी गई है। यही कारण है कि आज घर घर में जमकर उत्सव मना। देशवासियों ने अपनी खुशी का इजहार कर इस दिन को बेमिसाल बना दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह पुनीत कार्य कर हर दिल पर दस्तक दी है और लोग इसे ताउम्र नहीं भूला पाएंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारत का एक आधार स्तंभ रहा है। यह स्तंभ अब चिर स्थाई हो गया है।

chat bot
आपका साथी