फलका में पंचायत समिति की बैठक में कोरोना पर चर्चा

कटिहार। फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की एक विशेष बैठक उप विकास आयुक्त के निर्देश पर आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:40 PM (IST)
फलका में पंचायत समिति की 
बैठक में कोरोना पर चर्चा
फलका में पंचायत समिति की बैठक में कोरोना पर चर्चा

कटिहार। फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की एक विशेष बैठक उप विकास आयुक्त के निर्देश पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सतीश मंडल ने की। मौके पर बीडीओ रेखा कुमारी, चिकित्सा प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह,जीपीएस अवधेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में बीडीओ ने कोविड-19 को लेकर अस्पतालों में आधारभूत सुविधा हेतु 15वें वित्त आयोग की निधि का राशि उपयोग करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने सामग्रियों की सूची दी। सूची पर सभी समिति सदस्यों से विचार -विमर्श कर सामग्रियों की खरीदारी की जाएगी। बैठक में प्रमुख ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की राशि समाप्त हो चुकी है, यदि वित्तीय वर्ष 2021-22 की राशि से अस्पताल के लिए सामग्रियों की खरीदारी का आदेश जिला मुख्यालय से प्राप्त होता है तो सामग्रियों का क्रय किया जाएगा। बीडीओ ने कोविड टीकाकरण प्रखंड में शत प्रतिशत हो, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायत में टीका एक्सप्रेस टीम को सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा बैठक में कोविड टीकाकरण पर गहन विचार विमर्श किया गया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जनप्रतिनिधि टीकाकरण में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर समिति सदस्य प्रदीप प्रभा, फनी गोपाल, शंकर मुखिया, शंभू साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी