जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए डीएम ने की बैठक

जागरण संवाददाता कटिहार जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 दिसंबर से 21 दिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:40 PM (IST)
जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए डीएम ने की बैठक
जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए डीएम ने की बैठक

जागरण संवाददाता, कटिहार: जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभागीय पदाधिकारी व खेल संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सफल आयोजन पर चर्चा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, बीएमपी कमांडेट दिलनवाज अहमद,अपर समाहर्ता विजय कुमार, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सुजीत सिंह, बबन झा आदि मौजूद थे।

डीएम ने कहा कि प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिलास्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डीएम ने कहा कि विभिन्न स्पर्धा के लिए बीएमपी मैदान, राजेंद्र स्टेडियम, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय एवं इंडोर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिटन, क्रिकेट, वालीबाल सहित अन्य खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता को लेकर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कराया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कोरोना जांच एवं आयोजन के दौरान खेल मैदान में प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। प्रतियोगिता को लेकर पेयजल, साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी