जूट मिल चालू करने की मांग को ले महाधरना 23 को

कटिहार। जूट मिल चलाओ, कटिहार बचाओ संघर्ष समिति की बैठक चैंबर भवन में चैंबर अध्यक्ष विमल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 10:07 PM (IST)
जूट मिल चालू करने की मांग को ले महाधरना 23 को
जूट मिल चालू करने की मांग को ले महाधरना 23 को

कटिहार। जूट मिल चलाओ, कटिहार बचाओ संघर्ष समिति की बैठक चैंबर भवन में चैंबर अध्यक्ष विमल ¨सह बेगानी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर समिति के संयोजक विकास ¨सह, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डा. रामप्रकाश महतो, उपमेयर मंजूर खान ने बताया कि जूट मिल चालू कराने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष 23 दिसंबर को महाधरना दिया जाएगा। धरना में संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं सभी जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। संयोजक ने बैठक में कहा कि महाधरना में शामिल होने को लेकर सांसद तारिक अनवर ने भी अपनी सहमति दे दी है। धरना के बाद इस मुद्दे को लेकर समिति का शिष्टमंडल दिल्ली जाने पर विचार किया जाएगा। महाधरना की सफलता के लिए बैठक में संरक्षक मंडल का गठन किया गया। वहीं संचालन समिति में विपिन चौबे, राकेश चौधरी, विनोद झा, गिरीष कुमार ¨सह, दिलीप मंडल, सुधीर श्रीवास्तव, सतीश ¨सह, नोगेंद्र राम, आदि को शामिल किया गया। बैठक में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया, विश्वनाथ मुकिम, राकांपा जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, रालोसपा जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद, फैज आलम मुन्ना, लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी