मजार पर चादरपोशी को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझा

कटिहार। बलरामपुर थाना क्षेत्र के बारोल गांव में बुधवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:31 PM (IST)
मजार पर चादरपोशी को लेकर 
उत्पन्न विवाद सुलझा
मजार पर चादरपोशी को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझा

कटिहार। बलरामपुर थाना क्षेत्र के बारोल गांव में बुधवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मजार पर चादरपोशी को लेकर उत्पन्न विवाद का निपटारा शुक्रवार को बारसोई एसडीएम पवन कुमार मंडल की पहल से हो गया। बता दें कि बुधवार को चादरपोशी को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा कोरोना गाइडलाइन के परिप्रेक्ष्य में चादरपोशी के दौरान मजार पर लगी भीड़ का वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को भेजा गया था। इसको लेकर द्वितीय पक्ष नाराज हो गया था और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इधर वीडियो भेजे जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बारसोई एसडीएम पवन कुमार मंडल एवं बलरामपुर थानाध्यक्ष रविद्र कुमार पुलिस बलों के साथ बारोल मजार पर पहुंचे। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को शांत किया गया। साथ ही मजार के अगल-बगल लगे मेले को बंद कराया गया। प्रशासन द्वारा गांव के सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि आजाद खान, मनोज पासवान, मुखिया नकुल यादव, मु मुजम्मिल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी