चमकी बुखार से बच्चों की मौत के विरोध में आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

कटिहार। चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत को राज्य सरकार की लापरवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:46 AM (IST)
चमकी बुखार से बच्चों की मौत के विरोध में आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च
चमकी बुखार से बच्चों की मौत के विरोध में आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

कटिहार। चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत को राज्य सरकार की लापरवाही एवं सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था पंगु होने के विरोध में आइसा कार्यकर्ताओं ने बारसोई में प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च रास चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्लॉक चौक पहुंच सभा में बदल गया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मार्च का नेतृत्व आइसा के संयुक्त सचिव मोअज्जम हुसैन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेताओं ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत को सरकार आपात स्थिति घोषित करते हुए पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पतालों में भी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा अविलंब चालू करे। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार महामारी का रूप लेता जा रहा है। लेकिन राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा ठप पड़ी हुई है। प्रदेश उपाध्यक्ष काजिम इरफानी ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए। इस मौके पर मु. शाहबाज दीदार, काजी शाहबाज, आशु ,नदीम खान, मुजस्सिम हुसैन, हारून रशीद, जुनैद इरफानी, मनोवर आलम, आसमा खातून, मु. मिन्हाज आलम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी