फलका में 40 एकड़ भूमि लोगों ने कराए अपने नाम

कटिहार। बिहार सरकार डिजिटल इंडिया के तहत भूमि की सर्वेक्षण करा रही है। वहीं दूस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:04 AM (IST)
फलका में 40 एकड़ भूमि लोगों ने कराए अपने नाम
फलका में 40 एकड़ भूमि लोगों ने कराए अपने नाम

कटिहार। बिहार सरकार डिजिटल इंडिया के तहत भूमि की सर्वेक्षण करा रही है। वहीं दूसरी तरफ फलका प्रखंड के मोरसंडा व लक्ष्मीपुर मौजा की करीब 40 से 50 एकड़ बिहार सरकार गैरमजरुआ भूमि को कतिपय लोगों द्वारा फर्जी ढंग से अपने और अपने स्वजनों के नाम कराने का मामला उजागर हुआ है। इसमें वैसे लोग अधिक हैं जो राजस्व कर्मचारियों के साथ बिचौलिए का कार्य करते रहे है। इतना ही नहीं, उसी जमीन पर प्रधानमंत्री किसान प्रोत्साहन राशि के साथ साथ बैंक से लाखों रुपये ऋण भी उठा लिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी से इसकी गहन जांच कराने की मांग की है। उच्चाधिकारियों के साथ सीएम को प्रेषित आवेदन में मोरसंडा के राजू नायक, समिति प्रतिनिधि म.ु इरसाद आलम, समाजसेवी शंभू साह, मु नौसाद आदि ने लिखा है कि मोरसंडा पंचायत के मोरसंडा और लक्ष्मीपुर मौजा खाता संख्या 821 में बरंडी नदी के किनारे बिहार सरकार गैर मजरवा आम जमीन है। इस जमीन में मु नईम अख्तर अपने और अपनी पत्नी व भाई के नाम पांच एकड़ 53 डिसमिल और लाटो लाल यादव ने भी अपने और अपनी पत्नी के नाम से करीब छह एकड़ जमीन बंदोवस्त करवा ली है। इसका नामांतरण करवाकर रसीद तक कटवा लिया है। इसी तरह मोरसंडा ग्रामीण चिकित्सक विजय कुमार साह के नाम से दो एकड़ 50 डिसमिल जमीन बंदोवस्त किया गया है। इधर हल्का राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार सिंहा ने कहा कि एक माह पूर्व ही उन्हें प्रभार मिला है। मामला पूर्व का है जबकि यहां कोई बिचौलिया नहीं है।

chat bot
आपका साथी