गोरखनाथ शिवलिग पर बैठी अनोखी तितली बनी कौतुहल का विषय

कटिहार। गोरखनाथ धाम में एक अनोखी तितली शिवलिग पर बैठी मिली जिसको लेकर लोगों में दिनभर कौतुहल बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:51 PM (IST)
गोरखनाथ शिवलिग पर बैठी अनोखी तितली बनी कौतुहल का विषय
गोरखनाथ शिवलिग पर बैठी अनोखी तितली बनी कौतुहल का विषय

कटिहार। गोरखनाथ धाम में एक अनोखी तितली शिवलिग पर बैठी मिली जिसको लेकर लोगों में दिनभर कौतुहल बना रहा। लोग शिवलिग पर तितली को बैठी देख महादेव के अलग-अलग स्वरूप की चर्चा करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि यह रूप महादेव के उज्जैन स्थित महाकाल से लगभग मिलता था। इसे देख पुजारी बापी दा भी हतप्रभ हो गए। फिर वह अनोखी रूप वाली तितली मोथ शिवलिग से उड़कर मंदिर के अंदर वाली दीवाल पर बैठ गयी। काफी समय वहां रहने के बाद उड़ कर पेड़ पर बैठ गयी। मंदिर के रात्रि प्रहरी दीजेन घोष ने बताया कि तितली का पंख बाघ छाला के रंग की थी और उसका शरीर शिव स्वरूप से मिलता था। सावन मास में इस अनोखे रूप वाली तितली के शिवलिग पर बैठ जाने को लोग देवी संयोग मान रहे हैं। मंदिर के पुजारी बापी दा ने बताया कि जब उन्होंने मंदिर का पट साफ-सफाई के लिए खोला तो तितली शिवलिग पर बैठी थी। जिसे देखने से लग रहा था कि बाबा का स्वरूप शिवलिग में उध्²त हो गया है। इस घटना की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है। वहीं शिवलिग के साथ इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल है। वहीं मंदिर समिति के सचिव पिटू यादव, सक्रिय सदस्य अक्षय सिंह, सन्नी यादव, अमित अग्रवाल आदि ने इसे बाबा की महिमा बताया।

chat bot
आपका साथी