ईद आज, लॉकडाउन के बीच घरों में अदा की जाएगी नमाज

कटिहार। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थल बंद है। पाक मुकद्दस महीना रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:45 PM (IST)
ईद आज, लॉकडाउन के बीच घरों में अदा की जाएगी नमाज
ईद आज, लॉकडाउन के बीच घरों में अदा की जाएगी नमाज

कटिहार। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थल बंद है। पाक मुकद्दस महीना रमजान के एक महीने तक लोगों ने अपने घरों में ही नमाज, तरावीह की विशेष नमाज सहित जुमा व अलविदा की नमाज अदा की। अब रमजान का तोहफा आज ईद उल फितर की नमाज भी लोग अपने-अपने घरों में ही अदा करेंगे। लॉकडाउन के बीच ईद का पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गुरुवार को रमजान का 30 रोजा पूरा हो गया। ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही घरों में तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि लॉकडाउन के कारण कपड़ा, जूता-चप्पल सहित अन्य दुकान बंद रहने के कारण ईद की खरीदारी नहीं हो पाई। चांद रात पर लगने वाला बाजार भी नहीं लगेगा। ईद उल फितर को लेकर खासकर बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। घरों में मीठी सेवई बनाने की तैयारी दो दिन पूर्व से ही शुरू कर दी गई है। लॉकडाउन के बीच ईद की तैयारी की जा रही है। कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन के कारण इस बार भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी। शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में ईद मनाने को लेकर फलका सहित महेशपुर, सालेहपुर, मोरसंडा, मघेली, फुलडोभी, लोहजर, पोठिया, पिरमोकम सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। जमायत ए उलेमा हिद के जिला अध्यक्ष हाजी इजराइल कासमी ने लोगों से अपने घरों में ईद की नमाज अदा करने की अपील की है। ईद की नमाज में कोरोना महामारी से मानवता की रक्षा एवं मुल्क की तरक्की की दुआ मांगने को भी कहा है।

chat bot
आपका साथी