कोढ़ा में विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने प्रखंड अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 08:46 PM (IST)
कोढ़ा में विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
कोढ़ा में विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने प्रखंड अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने नंदग्राम जरलाही स्थित पूर्व निर्मित जर्जर सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य, दुर्गा मंदिर स्थित सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सरकारी कब्रिस्तान में शेड का उद्घाटन एवं सरस्वती मंदिर स्थित रंगमंच का उद्घाटन किया। इससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसको लेकर वे लगातार प्रयास कर रही है। उनके कार्यकाल में विस क्षेत्र में बेहतर विकास हुआ है। सड़कों का निर्माण कराया गया है, जबकि कई सड़क निर्माणाधीन हैं। बिजली की समस्या दूर करने के लिए जल्द ही पावर ग्रिड की स्थापना कोढ़ा में होने वाली है। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को गति दी गई है यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम राय, स्थानीय मुखिया जगदेव दास, पवई पंचायत के मुखिया मोहम्मद काजिम, सुरेश यादव, रंजीत दास, सुनील सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश यादव, विनोद यादव, गौरव यादव, सौरभ कुमार, विपिन चौधरी, सुनील दास, मो नजीर, मो ऐनुल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी