संवीक्षा में 11 अभ्यर्थियों के नामांकन रद, 106 मैदान में

कटिहार। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के बाद बुधवार को नामजदगी पर्चा की संवीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:33 PM (IST)
संवीक्षा में 11 अभ्यर्थियों के
नामांकन रद, 106 मैदान में
संवीक्षा में 11 अभ्यर्थियों के नामांकन रद, 106 मैदान में

कटिहार। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के बाद बुधवार को नामजदगी पर्चा की संवीक्षा की गई। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों से कुल 117 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्क्रूटनी में 11 नामांकन पत्रों की त्रुटि एवं तकनीकी कारणों से संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रद किया गया। संवीक्षा के बाद 106 प्रत्याशी मैदान में है। 23 अक्टूबर को उम्मीदवारी वापस लिए जाने की अंतिम तिथि है। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद ही चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या स्पष्ट हो पाएगी। कटिहार, कदवा एवं कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से किसी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद नहीं किया गया है। बरारी विधानसभा में सबसे अधिक छह प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया है।

बलरामपुर में एक, प्राणपुर में एक, बरारी में छह तथा मनिहारी में तीन अभ्यर्थी का नामांकन पर्चा रद किया गया है।

संवीक्षा बाद रद किया गया नामांकन

विधानसभा क्षेत्र- अभ्यर्थी

बलरामपुर- जफर इकबाल- द पुलुरर्स पार्टी

प्राणपुर- अफसर आलम, निर्दलीय

बरारी- सुबोध कुमार- जनता पार्टी

अब्दुल रहमान, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया

लिपिक पंडित- निर्दलीय

गोकुल कुमार यादव- निर्दलीय

तस्लीम अख्तर- निर्दलीय

राजकिशोर यादव- निर्दलीय

कटिहार- शून्य

कोढ़ा- शून्य

कदवा- शून्य

मनिहारी- गीता किस्कु, एनसीपी

अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, निर्दलीय

बबलू मरांडी- बहुजन मुक्ति पार्टी

-------------------------------------- संवीक्षा बाद विधानसभावार प्रत्याशियों की संख्या

विधानसभा क्षेत्र- प्रत्याशियों की संख्या

कटिहार- 19

कदवा- 18

बलरामपुर- 15

प्राणपुर- 14

मनिहारी- 11

बरारी- 15

कोढ़ा- 14

--------------------------------------

chat bot
आपका साथी