अंतिम दिन कटिहार सदर, प्राणपुर, बरारी और कोढ़ा से 38 पर्चे दाखिल

कटिहार। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नामांकन केंद्रों पर कटिहार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:53 PM (IST)
अंतिम दिन कटिहार सदर, प्राणपुर, 
बरारी और कोढ़ा से 38 पर्चे दाखिल
अंतिम दिन कटिहार सदर, प्राणपुर, बरारी और कोढ़ा से 38 पर्चे दाखिल

कटिहार। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नामांकन केंद्रों पर कटिहार सदर, प्राणपुर, बरारी व कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 38 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इसमें कटिहार सदर व बरारी से 11-11, प्राणपुर से नौ व कोढ़ा से सात प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। कटिहार सदर से राजद प्रत्याशी के रुप में पूर्व मंत्री डा. रामप्रकाश महतो ने भी पर्चा दाखिल किया। प्राणपुर से पूर्व मंत्री स्व. बिनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन पूर्वाहन दस बजे से ही प्रत्याशियों के आगमन का सिलसिला शुरु हो गया था। इसको लेकर सुरक्षा का भी व्यापक इंतजाम किया गया था।

किस विधानसभा से किन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

कटिहार सदर विधानसभा

प्रत्याशी का नाम-- पार्टी

दिलीप कुमार पोद्दार-- जेडीएस

डा. राम प्रकाश महतो-- राजद

मनीषा कुमारी- पीपीआई

राजेश गुरनानी- एनसीपी

कुंदन कुमार- जनता पार्टी

कमल शर्मा- निर्दलीय

सत्य नारायण अग्रवाल- निर्दलीय

अजय साह- सोसल देव भारतीय समता पार्टी

अफाक ऐनुल- द पुलरल्स पार्टी

पूनम देवी- भारत जोगो जनता पार्टी

मु. जमील- एसडीपीआई बरारी विधानसभा

शमशाद आलम- निर्दलीय

लाल कृष्ण पटेल- अपना किसान पार्टी

मु. परवेज आलम- लोक तांत्रिक जनता दल

मु. सगीर आलम- जाप

राज किशोर यादव- निर्दलीय

राकेश कुमार रोशन- एआईएमआईएम

गोकुल कुमार यादव- निर्दलीय

सुबोध कुमार अधिवक्ता- जनता पार्टी

मु. तसलीम अख्तर- निर्दलीय

शलेश कुमार सिंह- एसडीपीआई प्राणपुर विधानसभा

निशा सिंह- भाजपा

गंगा केवट- आरजेपी

किशोर कुमार मंडल- निर्दलीय

सुनीता देवी- निर्दलीय

अफ्तार आलम- आम जनता पार्टी

दिलीप चौधरी- एसीपी

अब्दुस सलाम- निर्दलीय

जावेद राही- निर्दलीय

कोढ़ा विधानसभा

कुमार रवि- द पुलरल्स पार्टी जुगल किशोर पासवान- सौम्य लोग पार्टी

भोला पासवान- बहुजन मुक्ति पार्टी

जयप्रकाश दास- निर्दलीय

मंजू देवी- एनसीपी

सीताराम दास- जनता दल एस

अर्जुन राम- निर्दलीय

chat bot
आपका साथी