कातिबों का हुआ अपना भवन, प्रतीक्षालय से मिलेगी राहत

कटिहार। जिला निबंधन कार्यालय परिसर में अब कातिबों को बैठने और कार्य निष्पादन में कोई पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:35 PM (IST)
कातिबों का हुआ अपना भवन, 
प्रतीक्षालय से मिलेगी राहत
कातिबों का हुआ अपना भवन, प्रतीक्षालय से मिलेगी राहत

कटिहार। जिला निबंधन कार्यालय परिसर में अब कातिबों को बैठने और कार्य निष्पादन में कोई परेशानी नहीं होगी। उनके लिए भवन तैयार हो चुका है। इतना ही नहीं, निबंधन कराने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि उनके लिए भी पुरुष एवं महिला प्रतीक्षालय भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी पूनम ने गुरुवार को दोनों भवनों का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मणिरंजन मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि निबंधन कार्यालय में कातिब के बैठने की समुचित जगह नहीं होने के कारण उनके साथ आम लोगों को भी परेशानी होती थी। दोनों भवनों के निर्माण से अब कातिब के साथ आमलोगों को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जिले से हर रोज काफी संख्या में लोग जमीन की खरीद-बिक्री समेत अन्य कार्यों से निबंधन कार्यालय पहुंचते हैं। इनमें महिलाओं की भी अच्छी संख्या होती है। कातिब संघ के सहयोग से इन भवनों का निर्माण सराहनीय कदम है। इस मौके पर चंद्रशेखर, गोपाल रजक, सफी अनवर, सुमन कुमार, स्मृति कांत पाठक के साथ-साथ कातिब संघ के अध्यक्ष ध्रुव झा, उपाध्यक्ष मु. सैफउद्दीन, सचिव मु. शकील, उपसचिव सतीश कुमार राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी