फलका में जीविका ने लगाया रोजगार मेला

कटिहार। मंगलवार को फलका प्रखंड क्षेत्र के शिव नारायण सर्वोदय उच्य विद्यालय बरेटा के खेल मैद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:15 AM (IST)
फलका में जीविका ने लगाया रोजगार मेला
फलका में जीविका ने लगाया रोजगार मेला

कटिहार। मंगलवार को फलका प्रखंड क्षेत्र के शिव नारायण सर्वोदय उच्य विद्यालय बरेटा के खेल मैदान के प्रांगण में गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार के पहल पर जीविका की प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन प्रखंड प्रमुख सतीश मंडल, जिला पार्षद अंजना देवी व जीविका के डीपीएम आरके निखिल ने संयुक्त रूप से किया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 16 स्टाल लगाए गए थे। मेले को सफल बनाने में जिला रोजगार प्रबंधक शुभरंजन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदहीन प्रसाद, प्रभारी बीपीएम फलका उमाशंकर साह, गौरव कुमार, दीपायन सुधुखान, सीएलएफ अध्यक्ष फलका रीता दीदी व बेला दीदी जुटी रही। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख श्री मंडल ने राज्य सरकार का सराहना करते हुए कहा कि जीविका समूह का गठन महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छी पहल है। जिले में जब से जीविका का विस्तार हुआ है तब से महिलाएं जीविका समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से सबल हो रही है। उन्होंने कहा कि पलायन की विवशता के बीच रोजगार मेला लगाना एवं युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना, सराहनीय कदम है। वहीं डीपीएम श्री निखिल ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सप्ताह में एक दिन जीविका दीदियों के लिए विशेष हाट लगाने, जिले में जीविका दीदी के लिए दुकान खोलने व ऑनलाइन मार्केटिग के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। इसमें जीविका दीदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री किया जाएगा। बीपीएम ने बताया कि मेले में काफी संख्या में युवक व युवतियों का आवेदन मिला है। इसमें अधिकांश को रोजगार मुहैया कराने की पहल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी