शैक्षणिक परिभ्रमण से होता है बौद्धिक विकास

कटिहार। मध्य विद्यालय गोरगामा के वर्ग आठ के 40 छात्र-छात्राओं के दल को मुख्यमंत्री बिहार दश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:15 AM (IST)
शैक्षणिक परिभ्रमण से होता है बौद्धिक विकास
शैक्षणिक परिभ्रमण से होता है बौद्धिक विकास

कटिहार। मध्य विद्यालय गोरगामा के वर्ग आठ के 40 छात्र-छात्राओं के दल को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत पूर्णिया एवं अररिया जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक सह डीडीओ पंकज कुमार निराला ने बताया कि छात्र-छात्राओं के दल को अररिया जिले के कुसियारगांव उद्यान, कृषि महाविद्यालय पूर्णिया, पूरन देवी मंदिर, खुश्किबाग काली मंदिर आदि स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष माला देवी, सचिव आशा रानी, शिक्षक ओम नारायण यादव, महावीर ऋषि, सुरेंद्र पोद्दार, शिक्षा सेवक वकील ऋषि, मु. मुबारक अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी