सदर अस्पताल में लगा विशेष शिविर, 67 दिव्यांगों की हुई जांच

कटिहार। सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को दिव्यांगों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:19 PM (IST)
सदर अस्पताल में लगा विशेष शिविर, 67 दिव्यांगों की हुई जांच
सदर अस्पताल में लगा विशेष शिविर, 67 दिव्यांगों की हुई जांच

कटिहार। सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को दिव्यांगों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न प्रखंडों से आए 67 दिव्यांगों की जांच की गई। दस दिन के अंदर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। दिव्यांग लोगों की जांच कर प्रमाण-पत्र देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में जिले के कई प्रखंडों से पहुंचे दिव्यांगों की जांच चिकित्सक द्वारा की गई। इस जांच शिविर में जांच के लिए चिकित्सक प्रेम रंजन, डा. एसपी साह, अस्पताल उपाधीक्षक डा. आरएन पंडित तथा डा. विपिन कुमार मौजूद थे। जांच शिविर के माध्यम से मूक एवं बधिर 16, मानसिक रूप से दिव्यांग 16, आंख से दिव्यांगता के लिए 10, अस्थि दिव्यांगता के लिए 25 दिव्यांग की जांच की गई। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन कर दिव्यांग प्रमाण-पत्र मुहैया कराई जाती है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। दस दिन के अंदर दिव्यांग प्रतिशत्ता का आकलन कर उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी