बारसोई के सात केंद्रों पर रही चाक-चौबंद व्यवस्था

कटिहार। मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को गणित के सवालों ने परीक्षार्थीयों को खूब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:15 PM (IST)
बारसोई के सात केंद्रों पर
 रही चाक-चौबंद व्यवस्था
बारसोई के सात केंद्रों पर रही चाक-चौबंद व्यवस्था

कटिहार। मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को गणित के सवालों ने परीक्षार्थीयों को खूब छकाया। केंद्र से बाहर निकले अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था। बच्चों ने बताया कि सवाल आसान नहीं था। बता दें कि बारसोई के सात केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा ली जा रही है। दूसरे दिन मंगलवार को भी केन्द्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। यहां सात में से पांच केंद्रों में सिर्फ छात्राएं परीक्षा दे रही है। जबकि मात्र दो केंद्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय और मिराइकल पब्लिक स्कूल में छात्र और छात्राओं का संयुक्त केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू किया है। इधर परीक्षा को लेकर बारसोई बाजार में खूब चहल-पहल रही। खासकर परीक्षा समाप्त होने पर शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

chat bot
आपका साथी