कालाबाजारी को ले जा रहे नौ क्विटल अनाज जब्त, केस दर्ज

कटिहार। बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी अंतर्गत बालू खुरिया गांव में कालाबाजारी के लिए ऑट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:00 PM (IST)
कालाबाजारी को ले जा रहे नौ 
क्विटल अनाज जब्त, केस दर्ज
कालाबाजारी को ले जा रहे नौ क्विटल अनाज जब्त, केस दर्ज

कटिहार। बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी अंतर्गत बालू खुरिया गांव में कालाबाजारी के लिए ऑटो से ले जाए रहे खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बालू खुरिया गांव स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म के पास शक के आधार पर ग्रामीणों ने ऑटो को रोका और उस पर लदे अनाज को देखकर इसकी सूचना तेलता ओपी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल को दी। ओपी अध्यक्ष श्री मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया तथा मौके पर ही ऑटो चालक कनक लाल वर्मा एवं ढालकोला के लक्ष्मण पासवान को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल तेलता ओपी पहुंचे। ऑटो चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त खाद्यान्न रामपुर हरदार पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता दिलीप पासवान का है। ऑटो में लदे 12 बोरी गेहूं एवं आठ बोरी चावल को कालाबाजारी हेतु पश्चिम बंगाल के दालकोला बाजार ले जाया जा रहा था। आपूर्ति पदाधिकारी ने तेलता ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जब्त किए गए खाद्यान्न की जब्ती सूची तैयार कर स्थानीय पंचायत के एक अन्य डीलर को सुरक्षित रखने हेतु सौंप दिया। आपूर्ति पदाधिकारी श्री मंडल ने बताया कि सरकार गरीबों को सस्ते एवं न्यूनतम दर पर अनाज उपलब्ध करा रही है। ऐसे में गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी