डेंगू से बचाव का संदेश देगा जेटीएस पूजा समिति का पंडाल

कटिहार। शहर के ओटी पाड़ा स्थित जेटीएस क्लब में काली पूजा को लेकर इस वर्ष भी भव्य पंडाल क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:19 PM (IST)
डेंगू से बचाव का संदेश देगा जेटीएस पूजा समिति का पंडाल
डेंगू से बचाव का संदेश देगा जेटीएस पूजा समिति का पंडाल

कटिहार। शहर के ओटी पाड़ा स्थित जेटीएस क्लब में काली पूजा को लेकर इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस वर्ष पंडाल का निर्माण लोगों को डेंगू से कैसे बचा जाय इस थीम पर रहेगा। लोगों को इसके प्रति जागरुक किया जाएगा। पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। इसकी कुल लागत 12 लाख रुपये अनुमानित है। समिति के अध्यक्ष का कहना है कि पूरे भारत के साथ-साथ अब डेंगू का प्रकोप तेजी से बिहार में भी फैल रही है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता काफी जरुरी है। उन्होंने कहा कि पूजा समिति ने इस थीम के जरिए शहरवासी को डेंगू के फैलने से लेकर इसके बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की एक कोशिश है। उन्होंने कहा कि बन रहे इस पंडाल में चित्रण के माध्यम से लोगों को डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी से कैसे बचा जाए, यह बताया जाएगा। कमेटी के कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी ने बताया कि इस पंडाल को भव्य रूप देने के साथ-साथ लाईट एवं साज सज्जा में कुल 12 लाख की लागत आ रही है।

chat bot
आपका साथी