छठ की आहट से सजने लगा सूप-डाला का बाजार

कटिहार लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पर्व में उपयोग में आने वाली सामग्रियों की दुक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:00 PM (IST)
छठ की आहट से सजने लगा सूप-डाला का बाजार
छठ की आहट से सजने लगा सूप-डाला का बाजार

कटिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पर्व में उपयोग में आने वाली सामग्रियों की दुकानें सजने लगी है। बता दें कि दीपावली के पूर्व से ही लोग छठ की तैयारी में लग जाते हैं। दीपावली के छह दिन बाद होने वाले इस पर्व को लेकर बाजारों में सूप, डाला व नारियल सहित अन्य सामानों की बिक्री शुरु है। डाला सूप की मांगों को लेकर कारीगर सामान बनाने में जुटे हुए हैं। पर्व को लेकर शहर के बड़ा बाजार, न्यू मार्केट रोड, राजेंद्र प्रसाद पथ रोड सहित कई जगह डाला, सूप व नारियल की दुकान सज चुकी है। लोग छठ पर्व को लेकर इन सामानों की खरीददारी में अभी से जुट गये हैं। वहीं नगर निगम द्वारा विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई भी अभी से शुरु कर दी गई है। शहर के कई महादलित बस्तियों में डाला, सूप की बढ़ती मांग को लेकर दिनरात इसका निर्माण किया जा रहा है।

क्या कहते हैं व्यवसायी :

बड़ा बाजार के व्यवसायी भोला साह, राजीव कुमार, सीबु साह, नागेंद्र कुमार, शेरू कुमार सहित कई दुकानदारों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोग दीपावली के पहले से ही डाला, सूप व नारियल की खरीददारी कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी पर्व के अंतिम समय में नारियल व सूप की कमी के कारण इन सामानों की दर में बेतहाशा वृद्धि हुई थी। फिलहाल सूप 120 रुपये जोड़ा और डाला 200 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी