भूमि अधिग्रहण में पेंच, अधर में एनएच 81 का निर्माण कार्य

कटिहार। बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली एनएच 81 सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण का पें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:45 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण में पेंच, अधर 
में एनएच 81 का निर्माण कार्य
भूमि अधिग्रहण में पेंच, अधर में एनएच 81 का निर्माण कार्य

कटिहार। बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली एनएच 81 सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण का पेंच फंसा रहने के कारण निर्माण कार्य वर्षों से अधड़ में लटका हुआ है। बता दें कि वर्ष 2012 में सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जो पूर्ण नहीं हो पाया है। भूमि अधिग्रहण की समस्या के कारण कई स्थानों पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका है। लाभा जीरो माइल से लाभा पुल के बीच करीब एक सौ किसानों की भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सका है। इसके कारण इस क्षेत्र में किसान निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। यद्यपि लाभा चौक तक निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन अधिग्रहण की समस्या से कारण गत दो वर्षों से निर्माण कार्य बाधित है। बता दें कि इस सड़क के बनने से पश्चिम बंगाल के मालदा से जिले का सीधा संपर्क होगा। सड़क निर्माण होने से कोलकाता तक की दूरी कम होगी। योजना के तहत एनएच 31 को एनएच 34 से जोड़ने के लिए एनएच 81 का निर्माण कराया जाना है। यह सड़क परिवहन के साथ ही व्यवसायिक ²षिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि 90 के दसक से ही सड़क को जोड़ने की योजना तैयार हो रही है। इसको लेकर कई स्थानों पर निर्माण कार्य भी कराया गया है। लेकिन भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण अब भी लोगों को सड़क की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

क्या कहते हैं सांसद :

सांसद तारिक अनवर ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग 81 को 34 से जोड़ने को लेकर केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतीन गड़गरी ने इस दिशा में पहल का आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में भी भूमि अधिग्रहण का मामला फंसा हुआ है। शीघ्र ही इस दिशा में पहल होगी।

chat bot
आपका साथी