गणित के प्रश्न में उलझे अधिकांश परीक्षार्थी, कहीं खुशी कहीं गम का रहा माहौल

कटिहार। मंगलवार को दूसरे दिन गणित की परीक्षा ली गई। गणित के नाम से पहले से सहमे परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:17 PM (IST)
गणित के प्रश्न में उलझे अधिकांश परीक्षार्थी, कहीं खुशी कहीं गम का रहा माहौल
गणित के प्रश्न में उलझे अधिकांश परीक्षार्थी, कहीं खुशी कहीं गम का रहा माहौल

कटिहार। मंगलवार को दूसरे दिन गणित की परीक्षा ली गई। गणित के नाम से पहले से सहमे परीक्षार्थी प्रश्नों को देखकर भी खूब उलझे। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे का रंग उड़ा रहा। ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या कम रही, जो परीक्षा से पूरी तरह संतुष्ट दिखे। छात्रा सितारा कुमारी ने बताया कि गणित विषय को लेकर उनके मन में डर सा था, लेकिन अधिकांश सवालों का जवाब देने में वह सफल रही। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों ने जरुर उलझाया। पुष्पा कुमारी ने बताया कि अलग-अलग तरीके का प्रश्न रहने के कारण उनलोगों की मुश्किलें बढ़ी रही। बावजूद अधिकांश सवालों को सुलझाने का प्रयास किया। काजल कुमारी ने बताया कि उन्होंने गणित विषय की अच्छी तैयारी की गई थी, लेकिन कई सवालों ने उन्हें भी खूब उलझाया। छात्र हिमेश पांडेय व सकलेन मुस्ताक ने बताया कि गणित के प्रश्नों ने कुछ समय के लिए उलझाया। त्रिकोणमति एवं ज्यामिति के प्रश्न को सुलझाने में काफी समय लगा। उन्होंने कहा कि गणित के प्रश्न काफी आसान तो नहीं थे, लेकिन जवाब देने में कोई विशेष परेशानी नहीं हुई। अल्ताफ अंसारी ने बताया कि गणित विषय की परीक्षा देने के बाद अब थोड़ी राहत महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि गणित विषय के पेपर अच्छा गया है।

---------

पर्याप्त रोशनी नहीं होने से परीक्षार्थियों को हुई परेशानी

कटिहार : सीताराम चमरिया डिग्री कालेज एवं इंटर कालेज के केंद्र के कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थी अर्पित कुमार ने बताया कि परीक्षा हाल में पर्याप्त रोशनी नहीं होने से गणित के प्रश्नों को हल करने में काफी मुश्किल हुई। उन्होंने कहा कि गणित विषय के प्रश्न पत्र 10 मिनट विलंब से मिलने से कई प्रश्नों का हल करने से वंचित रह गए। प्रश्न पत्र विलंब से मिलने पर कई परीक्षार्थियों ने आपत्ति भी जताई।

chat bot
आपका साथी