युवा जदयू ने जारी की विस प्रभारी और प्रखंड अध्यक्षों की सूची

कटिहार। जिला युवा जदयू की बैठक बरारी विधायक के दुर्गापुर स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष रोशन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में युवा जदयू का संगठन विस्तार और सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में होनेवाले वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:27 PM (IST)
युवा जदयू ने जारी की विस प्रभारी 
और प्रखंड अध्यक्षों की सूची
युवा जदयू ने जारी की विस प्रभारी और प्रखंड अध्यक्षों की सूची

कटिहार। जिला युवा जदयू की बैठक बरारी विधायक के दुर्गापुर स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष रोशन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में युवा जदयू का संगठन विस्तार और सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में होनेवाले वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक मे वर्चुअल सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर बताया गया कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ने को लेकर कई जिम्मेवारी पदाधिकारी को सौपी गई है। बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष शमीम इकबाल, बरारी विधायक विजय सिंह समेत मोजीबुर रहमान, अभिषेक सिंह, राज कुमार गुप्ता, निरंजन पौदार, सतीश ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। विधानसभा युवा जदयू प्रभारी की घोषण

---------------------- युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने विशेष बैठक कर युवा जदयू के विधानसभा प्रभारी की घोषण की। जिसमें कदवा विधानसभा प्रभारी रितुराज मिश्रा, बरारी विधानसभा के लिए अमीत कुमार, कोढ़ा विधानसभा के लिए विशाल कुमार राय, कटिहार सदर विधानसभा के लिए राजू साह, प्राणपुर विधान सभा प्रभारी मु अब्दुल करीम, मनिहारी विधानसभा प्रभारी मु इप्तेखार व बलरामपुर विधानसभा के प्रभारी के रूप मे धमेन्द्र सिंह को मनोनीत किया गया है। जिले के 16 युवा जदयू प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी

-------------------- जदयू जिलाध्यक्ष व बरारी विधायक की उपस्थिति मे युवा जदयू अध्यक्ष ने जिले के 16 प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा कर इनके नामों की सूची जारी की। जिसमें कदवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, प्राणपुर के लिए हीरा राजवंशी, आजमनगर प्रखंड के लिए प्रेम कुमार पौद्दार, बलरामपुर प्रखंड में पंकज कुमार, फलका प्रखंड में अरूण कुमार उर्फ बमबम यादव को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि समेली के प्रखंड अध्यक्ष पद पर कुमोद कुमार, मनसाही के लिए तौफिद तौसीफ आलम, बरारी प्रखंड में अमीत कुमार चौधरी, डंडखोरा प्रखंड अध्यक्ष पद पर शंकर कुमार पोद्दार, बारसोई प्रखंड अध्यक्ष मु राजीव, कोढ़ा प्रखंड के लिाए अखिलेश मेहता, कटिहार सदर में अंकीत कुमार सिंह, अमदाबाद प्रखंड में दीपक कुमार गोस्वामी, मनिहारी प्रखंड में अमर प्रताप सिंह, हसनगंज में रविचंद्र महतो तथा कुरसेला प्रखंड अध्यक्ष के पद पर महेश कुमार उर्फ बबलू को मनोनीत किया गया है।

chat bot
आपका साथी