डीडीसी ने जाना जल, जीवन व हरियाली योजना का हाल

कटिहार। जल जीवन हरियाली योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर डीडीसी वर्षा सिंह ने कोढ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:08 AM (IST)
डीडीसी ने जाना जल, जीवन व हरियाली योजना का हाल
डीडीसी ने जाना जल, जीवन व हरियाली योजना का हाल

कटिहार। जल जीवन हरियाली योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर डीडीसी वर्षा सिंह ने कोढा प्रखंड अंतर्गत रौतारा पंचायत के चमरू पोखर सरकारी तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के माध्यम से जल जीवन हरियाली की योजना के तहत तालाब, जलस्त्रोत का संरक्षण सौंदर्यीकरण, पौधारोपण आदि योजना संचालित है। उन्होंने पंचायत में चल रही योजनाओं के धरातलीय स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने 20 दिसंबर के पूर्व योजनाओं को पूर्ण करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक राम कुमार पोद्दार, मनरेगा पीओ आलेन्दू कुमार, कनीय अभियंता अमन कुमार भारती, पीटीए रणविजय सिंह, करूण कुमार साह, मदन कुमार सिल, मु. अलाउद्दीन, नारायण चौहान, अंकित कुमार मिश्रा, मु. मुजीबउर रहमान, सरफराज खान, पंचायत के रोजगार सेवक संजीव कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी