जाप ने केबी झा कालेज में छात्रों के लिए लगाया 'मे आइ हेल्प यू' शिविर

कटिहार। जन अधिकार छात्र परिषद ने पार्ट वन के रजिस्ट्रेशन तथा पार्ट टू में नामांकन को लेकर छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए केबी झा कालेज परिसर में मे आइ हेल्प यू शिविर लगाया। जिला उपाध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:25 PM (IST)
जाप ने केबी झा कालेज में छात्रों के 
लिए लगाया 'मे आइ हेल्प यू' शिविर
जाप ने केबी झा कालेज में छात्रों के लिए लगाया 'मे आइ हेल्प यू' शिविर

कटिहार। जन अधिकार छात्र परिषद ने पार्ट वन के रजिस्ट्रेशन तथा पार्ट टू में नामांकन को लेकर छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए केबी झा कालेज परिसर में मे आइ हेल्प यू शिविर लगाया। जिला उपाध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन व नामांकन में हो रही समस्या का समाधान किया गया। छात्र-छात्राओं को संगठन के कार्यकर्ताओं को हरसंभव सहायता की गई। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए सहयोग के उद्देश्य से शिविर लगाया गया। ।इस मौके पर जाप नेता राजा आभीर, छात्र परिषद के अब्दुल शकील, तौसीफ रजा ,अमन कुमार ,तौहिद ,दीपक कुमार, रवि कुमार, कृष्णा यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी