पूर्व सीएम का छात्रावास का सपना नहीं हो सका साकार, आधा-अधूरा है भवन

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के नरैहिया गांव स्थित धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री का छात्रावास निर्माण का सपना साकार नहीं हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:00 PM (IST)
पूर्व सीएम का छात्रावास का सपना नहीं 
हो सका साकार, आधा-अधूरा है भवन
पूर्व सीएम का छात्रावास का सपना नहीं हो सका साकार, आधा-अधूरा है भवन

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के नरैहिया गांव स्थित धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री का छात्रावास निर्माण का सपना साकार नहीं हो सका। विद्यालय के परिसर में निर्मित हरिजन कल्याण छात्रावास का भवन आज भी आधा-अधूरा ही है। छात्रावास के निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री ने पहल की थी। उनके अथक प्रयास से हरिजन छात्रावास की आधारशिला भी रखी गई, परंतु कई प्रयासों के बाद भी यह पूरा नहीं हो सका। वर्तमान में यह भूत बंगला में तब्दील हो गया है। इसका लाभ लेने से आज तक यहां के छात्र वंचित हैं। जबकि करोड़ों की लागत से बना भवन भी सिर्फ दिखावे का रह गया है। इसका कोई दूसरा उपयोग भी नहीं हो रहा है। यहां आसपास में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है जिसके ओट में भवन बिना किसी उपयोग के खड़ा है। ज्ञात हो कि इस उच्च विद्यालय की स्थापना 1950 में शिक्षा प्रेमी स्व वाणेश्वर मंडल व समाजसेवी ने भिक्षाटन व स्थानीय लोगों के आर्थिक सहयोग से किया था। विद्यालय प्रागंण में हरिजन कल्याण छात्रावास की आधारशिला दशकों पूर्व भोला पासवान शास्त्री ने रखी थी। तत्पश्चात हरिजन कल्याण छात्रावास बनाने की स्वीकृति के बाद इस छात्रावास का निर्माण शुरू हुआ। परंतु प्रशासनिक उदासीनता के कारण छात्रावास निर्माण का कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद भी हरिजन कल्याण छात्रावास मूर्त रूप नहीं ले सका। वर्तमान में भूत बंगला में तब्दील होकर खंडहर का रूप जरूर ले लिया है।

chat bot
आपका साथी