मरीजों को बेहतर सुविधा देना ही स्वास्थ्यकर्मियों का कर्तव्य : सीएस

कटिहार। सदर अस्पताल के प्रशिक्षण सभागार में नवनियुक्त नर्सों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:23 PM (IST)
मरीजों को बेहतर सुविधा देना ही 
स्वास्थ्यकर्मियों का कर्तव्य : सीएस
मरीजों को बेहतर सुविधा देना ही स्वास्थ्यकर्मियों का कर्तव्य : सीएस

कटिहार। सदर अस्पताल के प्रशिक्षण सभागार में नवनियुक्त नर्सों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय, एसीएमओ डॉ. वीके चौधरी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. बीके गोपालक, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरएन पंडित, केयर इंडिया के प्रदीप कुमार बेहरा ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में सीएस ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य कर्मियों का मूल कर्तव्य है। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और भाव का विशेष महत्व है। अन्य वक्ताओं ने भी नर्सों को प्रशिक्षण लेकर बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि जीएनएम की प्रतिनियुक्ति होने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोरोना को लेकर कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में नवनियुक्त स्टाफ नर्सो का प्रशिक्षण संबंधित प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ही किया गया हैं। इस मौके पर जिला लेखपाल रितेश कुमार, प्रखंड प्रबंधक निशांत कुमार, मेट्रोन अनुपमा कुमारी, जीएनएम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी