असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

कटिहार। कोरोना वायरस राहत अभियान के तहत हेल्पेज इंडिया बिहार राज्य कार्यालय पटना की अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:49 PM (IST)
असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण
असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

कटिहार। कोरोना वायरस राहत अभियान के तहत हेल्पेज इंडिया बिहार राज्य कार्यालय पटना की ओर से शहरी क्षेत्र में रह रहे 150 आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों के बीच मणिपाल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौष्टिक खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। हेल्पेज इंडिया के उप निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से बुजुर्गों को संक्रमित होने का डर सबसे अधिक है। उनका घर से बाहर निकलना अब भी सुरक्षित नहीं है। गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों की कमाई का साधन बिल्कुल समाप्त हो गया है। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों की उपेक्षा के कारण जीवन यापन कठिन हो गया है। गीव इंडिया की मदद के अंतर्गत हेल्पेज इंडिया के साथ मिलकर बुजुर्गों को स्वस्थ रखने हेतु पौष्टिक खाद्य सामग्री का प्रदान करने हेतु अभियान चल रहा है। इसमें मल्टीग्रेन आटा, दलिया, चना, सत्तू, घी, सोयाबीन बड़ी, बोर्नविटा एवं विटामिन डी सैचेट आदि दिया गया है। राहत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मणिपाल विद्यालय के प्रशासक अविनाश मनिध्यानी ने कहा कि हेल्प एज इंडिया गरीब बुजुर्गों की सेवा हेतु हमेशा प्रत्यनशील रही है और बुजुर्गों के बीच राहत वितरण एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बुजुर्गों को पौष्टिक खाद्य सामग्री देने हेतु हेल्पेज इंडिया को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्पेज इंडिया की गुड्डी कुमारी, अभिषेक कुमार, मणिपाल पब्लिक स्कूल के कर्मचारी एवं स्थानीय समाजसेवी ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी