ओपीडी पहुंचे सीएस, गंदगी देख बिफरे

कटिहार। सिविल सर्जन डा. एपी शाही ने सोमवार को प्रात कालीन ओपीडी के दौरान सदर अस्पताल क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:54 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:11 AM (IST)
ओपीडी पहुंचे सीएस, गंदगी देख बिफरे
ओपीडी पहुंचे सीएस, गंदगी देख बिफरे

कटिहार। सिविल सर्जन डा. एपी शाही ने सोमवार को प्रात: कालीन ओपीडी के दौरान सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सिविल सर्जन के पहुंचते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी सी मच गई। डयूटी से गायब चिकित्सक व कर्मी सिविल सर्जन के आने की भनक लगते ही भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही सीएस ने मुख्य द्वार लगी भीड़ से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन एसएनसीयू, दवा वितरण केंद्र सहित मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी के हर कक्ष के निरीक्षण के दौरान कतार में लगे मरीजों से पूछ-ताछ की एवं उनकी शिकायतें सुनी। साथ ही मरीज की शिकायत पर जल्द सुधार का आश्वासन दिया। सीएस ने वार्ड संख्या 40 पहुंचकर भर्ती मरीज से उनका हाल जाना एवं मिलने वाली सुविधा के बारे में भी पूछा। वही वार्ड संख्या 40 में रखे कपड़े की गठरी को देख सिविल सर्जन बिफर गये। उन्होंने जल्द से जल्द इन गंदे कपड़े को हटाने का निर्देश दिया। वही अस्पताल परिसर में बने गार्डन की साफ-सफाई कराकर उनमें एक सप्ताह के भीतर फूल आदि लगाने का निर्देश भी दिया। इस मौके पर डीपीएम मनीष कुमार, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी राजेश झा, अस्पताल प्रबंधक भवेश कुमार सहित कई स्वास्थ कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी