वर्चुअल संवाद के जरिए सरकारी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की अपील

कटिहार। जदयू की समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:12 AM (IST)
वर्चुअल संवाद के जरिए सरकारी
कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की अपील
वर्चुअल संवाद के जरिए सरकारी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की अपील

कटिहार। जदयू की समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज की अगुवाई में इस संवाद का आयोजन किया गया। इसमें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह भी मौजूद थे। जिला प्रवक्ता राजीव रंजन के अनुसार आरसीपी सिंह ने समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के सदस्यों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज सुधार की दिशा में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि समाज में शराबबंदी व बालविवाह पर पाबंदी जैसे कई ऐसे कार्य हुए हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है। जिला अध्यक्ष हीरालाल राही ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष व सांसद आरसीपी सिंह द्वारा जो दायित्व सौंपा गया है, उसका निवर्हन इमानदारी से किया जाएगा। नगर अध्यक्ष मंटू सिंह ने कहा कि पन्द्रह से बीस दिनों के अंदर वार्ड स्तर तक की कमेटी का विस्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर जिला महासचिव सिटू दत्ता, रियाज कुरेशी, चंदन शर्मा, अजय विश्वास, कुमार संभव, राजेश कुमार, पंकज कुमार, श्याम देव, रंजीत कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी